छिंदवाड़ा: सड़क खराब होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस, खाट पर हुआ बच्चे का जन्म |Chhindwara| |MP|

2022-05-19 2

Chhindwara| एमपी सरकार भले ही प्रदेश की बेहतर स्वास्थय सुविधाओं को लेकर लाख दावें करे...लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है.... स्वास्थय सुविधाओं पर चोट करने वाली ऐसी ही तस्वीर छिंदवाड़ा के उमरेठ से सामने आई है...यहां एक गर्भवती की खाट पर डिलीवरी होने का मामला सामने आया...दरअसल सड़क खराब होने की वजह से गुरलुढाना गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई... मजबूरी में परिजनों ने गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए खाट का सहारा लिया....लेकिन एंबुलेंस तक पहुंचने से पहले गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया.... परिजनों ने बच्चे और प्रसूता को खाट पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया...फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं और जिला हॉस्पिटल में दोनों का इलाज किया जा रहा है...

Videos similaires